MENU

Monday, 30 March 2020

एबॉट की जांच किट 5 मिनट में देगी रिजल्ट, शेयर में 19% तक उछाल

एबॉट की जांच किट 5 मिनट में देगी रिजल्ट, शेयर में 19% तक उछाल

building-block-1-shutter

नई दिल्ली:* फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया के शेयर ने सोमवार को 19 फीसदी तक की छलांग लगाई. दरसअल, इसकी पैरेंट कंपनी एबॉट लैब्स ने शुक्रवार को कहा कि उसे अमेरिका में कोरोना वायरस की जांच की किट बनाने का सौदा मिल गया है. दरअसल, एबॉट की यह किट कोरोना वायरस के मरीज कि शिनाख्त 5 मिनट में कर सकती है. इस किट का इस्तेमाल फिजिशियंस के क्लिनिक, आपातकालीन इकाइयों और अस्पतालों में किया जा सकता है. सोमवार को कंपनी के शेयर 19.36 फीसदी की तेजी के साथ 16,869 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को यह शेयर 14,132.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, सुबह 11.30 बजे तक इस शेयर की बढ़त का दायरा 9 से 10 फीसदी के बीच रहा, जबकि इस समय बीएसई सेंसेक्स 2.3 फीसदी गिरकर 29,129 पर नजर आया. इसे भी पढ़ें: इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को सेबी की इजाजत मिली अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक हो चुके हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस के 1.4 लाख से अधिक मरीज है. अमेरिका में हजारों लोगों की जांच होनी है. ऐसे में यूएसएफडीए ने आनन-फानन में इस किट को मंजूरी दे दी है. एबॉट इंडिया ने अपने बयान में कहा कि वह अगले सप्ताह से इस किट का वितरण शुरू करने वाली है. वह प्रतिदिन 50,000 किट के निर्माण की योजना बना रही है. कंपनी का मानना है कि यह एक बड़ी सफलता है. एबॉट लैब्स के रिसर्च और डेवेलपमेंट के वाइस प्रेजिडेंट, "आपको पांच मिनट में सकारात्मक नतीजे मिल जाएंगे और नकारात्मक नतीजे में 13 मिनट लग सकते हैं



No comments:

Post a Comment

Thank you for visit and showing Interest on our site.